
कई मुखिया को मिली हार, बालकृष्ण की कुर्सी रही बरकरार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के उपरांत रविवार को मतगणना शुरू हुआ. इस क्रम में परबत्ता प्रखंड से मतगणना की शुरुआत हुई. परबत्ता प्रखंड के सभी पंचायतों के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. परबत्ता प्रखंड के छह पंचायतों में से 5 पर निःवर्तमान मुखिया चुनाव हार गये हैं. जबकि कबेला के निवर्तमान मुखिया बालकृष्ण शर्मा चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.
मुखिया पद से पिपरा लतीफ पंचायत से अबिना खातून, जोराबरपुर पंचायत से सुधीर कुमार, माधवपुर पंचायत से आशुतोष कुमार, देवरी पंचायत से हाजरा खातून, दरियारपुर भेलवा पंचायत से राम विनय कुवंर निर्वाचित हुए हैं. कबेला पंचायत के निःवर्तमान मुखिया बालकृष्ण शर्मा 593 मतों से चुनाव जीत गए है. बालकृष्ण शर्मा को 1442 एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निवेदिता शर्मा को 869 मत मिला है.
गोगरी प्रखंड के पसराहा पंचायत से निःवर्तमान मुखिया चुनाव हार गई हैं. वहां सुशीला संपत ने नीतू कुमारी को 184 मतों से मात दे दी है. .सुशीला सम्पत को 2509 एवं नीतू कुमारी को 2325 मत मिला है. दूसरी ओर शेर चकला से मिथलेश कुमार निराला ने अपने भाई विनय कुमार यादव को हराकर मुखिया बने हैं. मिथलेश को 1714 एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनय को 1084 मत मिला है. वहीं वासुदेवपुर पंचायत से निःवर्तमान मुखिया कंचन देवी ने फिर बाजी मारी है. उन्होंने कृष्ण कुमार यादव को 818 मतों से हराया है. कंचन देवी को 2962 मत एवं कृष्ण कुमार यादव को 2144 मत मिला है.
रामपुर पंचायत से एक बार फिर कृष्णानंद यादव चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने शमशेर आलम को हराया है. इधर ईटहरी पंचायत से निःवर्तमान मुखिया रजिया देवी चुनाव हार गई हैं. वहां से अनिता सिंह को जीत मिली है. जबकि पैंकात पंचायत से सिंकू पासवान एवं देवठा पंचायत से आलोक कुमार को मुखिया पद पर जीत मिली है.