Breaking News

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की पहल पर छात्र नेताओं का अनशन पांचवें दिन समाप्त



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विभिन्न मांगों को लेकर कोसी कॉलेज में चल रहे छात्र नेताओं का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पांचवें दिन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की पहल पर समाप्त हो गया. इसके पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के तौर पर मंगेर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर देवराज सुमन, डीएसडब्ल्यू व कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ भवेश चंद्र पांडे और कोसी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अब्दुल सलाम अंसारी, डॉ संजय माझी, डॉ रमेश कुमार वड़सर, जय नंदन सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कपिल देव महतो, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ नरेश प्रसाद यादव, मोहम्मद तौसीम मौसिम,  समाजसेवी नागेंद्र सिंह त्यागी की उपस्थिति में मांगों पर पहल करने को लेकर लिखित रूप से आश्वासन दिया गया. साथ ही अनशनकारियों से वार्ता हुई और फिर छात्र नेताओं ने पांचवे दिन भूख हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया. 

उल्लेखनीय है कि अनशनकारियों के समर्थन में छात्र जदयू, छात्र राजद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शहीदे आजम भगत सिंह, अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ बिहार समेत कई अन्य संगठनों का समर्थन मिलता रहा. वहीं भूख हड़ताल पर बैठे छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार, जाप के जिल उपाध्यक्ष  नंदन कुमार ने आंदोलन को समर्थन देने वाले सभी संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोसी कॉलेज की गरिमा को बचाने एवं फरकिया के सुदूर इलाके के गरीब छात्र-छात्राओं के अधिकार की लड़ाई थी. 
इस अवसर पर छात्र जाप के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा एवं छात्र संघ के संयुक्त सचिव अंकित कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगों पर पहल करते हुए बाबू जगजीवन राम छात्रावास खोलने को लेकर कॉलेज प्रशासन को एनओसी देने का निर्देश दिया है. साथ ही गर्ल्स छात्रावास, जेनरल छात्रावास, पीजी की पढ़ाई सहित विभिन्न विषयों के शिक्षकों को दूर करने का आश्वासन दिया है. जबकि अनशनकारियों के अन्य मांगों पर भी पहल करने की बातें कही गई है. वहीं भूख हड़ताल में शामिल हुए छात्र नेता विकास कुमार, निखिल कुमार, गौतम कुमार, राजू पासवान ने कहा कि यदि एक माह के अंदर कॉलेज की विधि व्यवस्था ठीक नहीं होती है तो छात्र आगे भी आंदोलन करेंगे. 


मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजू पासवान, भीम सेफ, विकास कुमार, छात्र जदयू के छोटू सिंह, छात्र राजद के प्रिंस यादव, छात्र लोजपा के अविनाश पासवान, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के आनंद राज, चंद्रशेखर मंडल, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोनी पासवान, बहुजन क्रांति मोर्चा के संयोजक प्रवीण कुमार, शांतानंद निराला, शिव निराला, छात्र नेता प्रिंस कुमार, नीतीश पासवान, अंकित कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, सज्जन कुमार, राजन कुमार, अमन कुमार, मोहित कुमार, बबलू कुमार, दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित कई अन्य छात्र उपस्थित थे.

Check Also

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!