Breaking News

पोस्टल बैलेट से मतदान के प्रथम तिथि को ही मतदान प्रतिशत पहुंचा 91.85 पर




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : निर्वाचन आयोग के द्वारा कोविड 19 के मद्देनजर 80 वर्ष व उससे ऊपर के के वृद्धजनों व पीडब्ल्यूडी मतदाताओं सहित कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं के मतदान के लिए स्पेशल व्यवस्था करते हुए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गई है. जिसके तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 614 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होंगे. जिसको लेकर निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु 2 तिथियां निर्गत की गई थी. उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलट से मतदान की प्रथम तिथि एवं 29 अक्टूबर को द्वितीय तिथि निर्धारित की गई थी. 

पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के प्रथम निर्धारित तिथि को मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. समाचार प्रेषण तक प्राप्त सूचना प्राप्त के अनुसार प्रथम दिन ही जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलट से मतदान प्रतिशत 91.85%  रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वैसे मतदाता जिनकी इस दौरान मृत्यु हो गई या फिर स्थानांतरित हो गए है या घर पर उपलब्ध नही पाए गए है, केवल उनसे ही मतदान नही करवाया जा सका है. जबकि शेष सभी मतदाताओं ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कड़ी सुरक्षा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान में हिस्सा लिया. जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों को सूचना पूर्व में ही नोटिस निर्गत कर दे दी गयी थी. मतदान के बाद मतपत्रों को उपलब्ध प्रत्याशियों के सामने बॉक्स में सील बंद कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारियो के पास जमा किया जा रहा है.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!