Breaking News

विधायक ने जर्जर सड़क की ओर पथ निर्माण विभाग का कराया ध्यान आकृष्ट




लाइव खगड़िया :  विधायक पूनम देवी यादव ने बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा का पत्र के माध्यम से नगर परिषद् क्षेत्र सहित खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुछ सड़कों के नाजुक व बदहाल स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. विधायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय के प्रमुख पथ का पूर्ण निर्माण एवं जीर्णोद्धार होना है. जिस कार्य के लिए डी पी आर विभाग को भेजी गई. जिसमें खगड़िया बाजार का बाइपास सड़क (नगर सुरक्षा बांध) का निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य  का डीपीआर विभाग को भेजा गया है. जिसे स्लुईस गेट के नाम पर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गई. जबकि पूर्व के तीनों स्लुईस गेट काफी मजबूत है. 

विधायक ने राजेन्द्र चौक-बखरी बस स्टेंड पथ के जनता महावीर मंदिर के पास का जर्जर सड़क का भी जिक्र करते हुए कहा है कि विगत लोकसभा चुनाव और कोरोना महामारी के कारण इस सड़क का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य में काफी विलंब होने से आमजनों को काफी परेशानी हो रही है और साथ ही जिला मुख्यालय का सूरत बिगड़ने से सरकार की काफी बदनामी हो रही है. साथ ही विधायक ने राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टेंड रेलवे क्रॉसिंग पथ का मरम्मती कार्य, गौशाला मोड़ से करूआ मोड़ भाया गुदरिया स्थान, अमनी, बलहा, बदला घाट रेलवे स्टेशन से करूआ मोड़ एनएच 107 तक की सड़क, गौशाला मोड़ से अमनी के बीच के सड़क मरम्मती कार्य के लिए आदेश का अनुरोध किया है.
OFFEROFFEROFFEROFFEROFFER

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!