
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अचानक पहुंचे मानसी थाना, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
लाइव खगड़िया : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार की अहले सुबह जिले के मानसी थानाा औचक निरीक्षण को पहुंच गए. करीब घंटे भर थाने की डायरी का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी के द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी भी मौजूद थीं.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के अचानक अंधेरे में मानसी थाना पहुंच जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं थाना का निरीक्षण करने के उपरांत डीजीपी सहरसा की तरफ प्रस्थान कर गये. उधर सहरसा में औचक निरीक्षण के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा है कि खगड़िया जिले के शहीद दारोगा आशीष कुमार सिंह हत्याकांड में कई अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि कांड में संलिप्त शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष जिले के पसराहा थाना के तत्कालीन प्रभारी आशीष कुमार सिंह अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गये थे.