Breaking News

चौथम : जमीनी विवाद में गोलीबारी, गोली लगने से महिला की मौत




लाइव खगड़िया : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तोफिर गढिया में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में गोली लगने से एक महिला के मौत की खबर है. मृतका तोफिर गढ़िया निवासी बंदेलाल पासवान की पत्नी पार्वती देवी बताया जा रहा है. घटना के संदर्भ में मृतका के पुत्र अमन कुमार कि मानें तो बड़ी गढ़िया एवं छोटी गढ़िया के दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. इसी विवाद को लेकर फायरिंग हो रहा था. इसी दौरान दुकान से समान लेकर लौट रही पार्वती देवी को एक गोली उनकी बांह को छूते हुए सीने में जा लगी. जिसके उपरांत उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन नाव से नदी पार करने के दौरान ही उनकी मौत हो गई.




इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर पुलिस छापेमारी में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार मामले में अबतक तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!