बेलदौर : वाहन की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलदौर-पनसलवा मार्ग पर बेलदौर पीएचसी के मेन गेट के समीप एक वाहन की चपेट में आने से सोमवार को एक 5 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. जिसकी पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के जमैया निवासी कृष्ण शर्मा उर्फ कोको शर्मा की पुत्री ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि बच्ची सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक बोलेरो वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की खबर मिलते ही बेलदौर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दूसरी तरफ घटना के बाद चालक घटनास्थल पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.