Breaking News

प्लास्टिक को लेकर चला अभियान, 17 हजार 9 सौ का वसूला गया जुर्माना




लाइव खगड़िया :  जिला प्रशासन की टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने को लेकर मंगलवार को शहर के विभिन्न दुकानों में सघन छापेमारी अभियान चलाया.सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल में नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा, नगर परिषद के वरीय सहायक अमरनाथ झा,स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन,एनजीओ के स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार,प्लास्टिक कैरी बैग के प्रभारी सहायक गगन कुमार सिन्हा, विक्की कुमार, आशिष कुमार, संजीव कुमार,गोपाल कुमार शामिल थे.

टीम के द्वारा सघन अभियान चलाकर प्लास्टिक कैरी बैग पर चेतावनी के साथ जुर्माने की राशि वसूली की गई. इस क्रम में मंगलवार की सुबह 9 बजे से 10.30 तक कचहरी रोड, राजेन्द्र चैक, स्टेशन रोड में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 50 दुकानों से लगभग 3 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया एवं जुर्माना की राशि वसूल की गई.पुनः 5 बजे शाम में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर परिषद के छापामारी दल के द्वारा शहर में कुल 282 दुकानों में छापेमारी कर कुल 11 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया एवं जुर्माना के रूप में 17900 रूपया वसूल की गई.




मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करते हुए पकड़े जाने के बावजूद कुछ दुकानदारों के द्वारा जुर्माना नहीं दिये जाने पर उनके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि दिसम्बर 2018 से 11 मार्च 2019 तक कुल 675 दुकानों में छापेमारी कर 35,400 रूपया जुर्माना एवं 60 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया था.जबकि मंगलवार के छापेमारी अभियान के बाद यह आंकड़ा 957 दुकानों में छापेमारी पर 53,300 रूपया पहुंच चुका है.इस दौरान कुल 71 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया है.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!