जल निकासी के लिए नगर में बनेगा बड़ा आरसीसी नाला
लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में 8 लाख 37 हजार 4 सौ 20 रुपए और वार्ड नंबर 4 में 12 लाख 55 हजार 9 सौ 73 रुपए की लागत से पीसीसी सड़क ,नाला सह स्लैब निर्माण कार्य का उद्घाटन बुधवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.साथ ही मुख्यमंत्री नाली गली योजना अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में अरविन्द जयसवाल के घर से भुनेश्वर गुप्ता के घर होते हुए अनिल सहनी घर तक सड़क व नाला का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उसका भी उद्घाटन नगर सभापति के द्वारा किया गया.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में नगर परिषद क्षेत्र के विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सभी वार्ड में नाली गली योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत निर्माण कार्य चल रहा है और शेष बचे सड़क व नाला का भी चयन कर लिया गया है.टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होते ही वहां भी निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.इस कड़ी में शहर से जल निकासी के लिए राजेन्द्र चौक से स्टेशन रोड होते हुए बखरी बस स्टैंड तक बड़ा आरसीसी नाला का नगर एवं आवास विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि सफाई के मामले में अन्य शहरों की अपेक्षा जिले का नगर परिषद क्षेत्र बेहतर है.साथ ही उन्होंने कहा कि गायत्री मंदिर के बगल में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है और जल्द ही वहां थौक एवं खुदरा फुटकर विक्रेता को शिफ्ट कर दिया जायेगा.
मौके पर नगर पार्षद जितेंद्र गुप्ता,उपसभापति सुनील कुमार पटेल ,नगर पार्षद जितेन्द्र गुप्ता, चंद्रशेखर कुमार, रणवीर कुमार, शिवराज यादव, बबीता देवी, लूसी खातून,पूनम कुमारी, पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, मो.रुस्तम अली, रितिका प्रिया, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुगु यादव, मुखिया शशिकला देवी, समाजसेवी बबलू कुमार, मुन्ना पासवान, मो.नसीम, शरद तुलस्यान,भुनेश्वर गुप्ता आदि उपस्थित थे.