स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए युवाशक्ति के नेता ने दिया सीएस को आवेदन
लाइव खगड़िया : युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू तथा युवा शक्ति के जिला महासचिव मो. आलम राही ने मंगलवार को सिविल सर्जन को आवेदन देकर लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग किया.वहीं युवा शक्ति के नेताओं के द्वारा बताया गया कि जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बदतर हो चुका है और सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है.सुविधाओं के नाम पर किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में एक्स-रे एवं जांच की उचित व्यावस्था नहीं है.जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
साथ ही प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति भी काफी लचर है और अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्र धरातल पर नहीं बल्कि पंजी पर हीं संचालित हो रहा है.इनमें से दर्जनों उप स्वास्थ्य केंद्र में न तो नर्स ही उपस्थित रहती है और न ही समुचित दवाई की व्यावस्था है.कई उप स्वास्थ्य केंद्र तो काफी लंबे समय से नहीं खुलने की वजह से वहां जंगल सा नजारा बन गया है.