Breaking News

सड़क सुरक्षा सप्ताह : सेमिनार में यातायात नियम के पालन का लिया गया संकल्प




लाइव खगड़िया : जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा भारत सरकार के सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड में एक सेमिनार का आयोजन किया गया.जिसका नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने किया.

मौके पर कॉलेज के छात्राध्यापक , छात्राध्यापिकाओं एवं कर्मचारीगण मौजूद थे. वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर एक फिल्म का प्रदर्शन किया गया.साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर एक शपथ दिलवाई कि ‘हम लोग यातायात नियम का पालन करेंगे तथा अपने जानने वालों को भी जागरूक करेंगे.

इस अवसर पर मुफ्त आंख जांच शिविर का भी आयोजन किया गया और जांचोपरांत 1 सप्ताह के अंदर सभी को जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा मुक्त चश्मा देने की बातें कही गई.




मौके पर नेत्र सहायक अभिनव कुमार, श्यामलाल चंदशेखर नर्सिंग कॉलेज के छात्र मनीष कुमार, श्वेता कुमारी, सुरभि कमल, प्रियंका, अंतरा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत राम सिंह, प्रो.राम सिंह यादव, प्रो.विन्द बहादुर कुशवाहा, प्रोफेसर ज्योति कुमारी, मिलन कुमार, प्रोफ़ेसर प्रदीप, प्रो.सत्येन्द्र राम, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!