Breaking News

सैकड़ों बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

 खगड़िया : पुलिस कप्तान मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के अवैध करोबारियों के विरूद्ध अभियान जारी है.इसी क्रम में बीती रात महेशखुंट थाना पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हाथ लगी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशखुंट थाना की पुलिस ने एक लक्जरी कार से विदेशी शराब की सैकड़ों बोतल बरामद की है.मौके से पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.मामले पर महेशखुंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में सफलता मिली है.बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर महेशखुंट के केशव चौक पर जब एक फोर्ड फियेस्टा कार की पुलिस के द्वारा तालाशी ली गई तो उससे शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गई.जिसमें विदेशी शराब की 180 एम.एल. पैक की 240 बोतल,375 एम.एल. पैक की 240 बोतल एवं 750 एम.एल. पैक की 58 बोतलें शामिल थी.मौके से पुलिस ने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया.जिसकी पहचान जिले के मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा निवासी विदो पासवान के पुत्र अंजनी पासवान के रूप में हुई है.वहीं पुलिस ने HR29AF-3929 नंबर की कार को भी जब्त कर लिया है.सर्च अभियान में महेशखुंट थानाध्यक्ष सहित एएसआई भूपनारायण दास व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों 26 जनवरी की सुबह चित्रगुप्तनगर नगर थाना की पुलिस के द्वारा भी जिला मुख्यालय से सटे सन्हौली के सूर्य मंदिर चौक से दो वाहनों से सैकड़ों बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया था.गुप्त सूचना के आधार पर चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में सूर्य मंदिर चौक के समीप एक मारूति 800 कार एवं एक हीरो स्प्लेंडर बाइक से विदेशी शराब की कुल 138 बोतलें बरामद किया गया था.जिसमें रॉयल स्टेग ब्रांड की 750 एम.एल. की 42 बोतलें एवं 108 एम.एल. पैक की 96 बोतलें शामिल था.मौके से पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी.जिसकी पहचान सन्हौली के गणेश चन्द्र झा व बलबंत झा एवं भरसो के कुन्दन कुमार व डुमरिया खुर्द के शिवेश कुमार के रूप में हुई थी.बहरहाल 15 दिनों के अंदर जिले में कार से बड़ी मात्रा में शराब बरामदगी की यह दूसरी खेप है.

 

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!