ठूठी मोहनपुर में RTPS काउंटर का DM ने किया उद्घाटन
लाइव खगड़िया : जिले के चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर पंचायत सरकार भवन में बुधवार को जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया गया.मौके पर डीएम ने आवेदकों के बीच प्रमाण पत्र बांटकर आरटीपीएस काउंटर से सेवा की शुरुआत किया.
वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नवादा घाट में 75 करोड़ की लागत से पुल बनने के बाद दियारा क्षेत्र के पंचायत भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगा और दियारा क्षेत्र का भी समुचित विकास हो पाएगा.साथ ही उन्होंने कोई भी परेशानी होने पर सीधे संपर्क करने की बातें कही.
जबकि डीडीसी राम निरंजन सिंह ने पंचायत सचिव को पंचायत सरकार भवन में रहने का निर्देश दिया.वहीं गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल ने कहा कि लोंगो की परेशानी दूर करने के लिए सरकार अब पंचायतों में जा रही है.मौके पर स्थानीय जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मिथलेश यादव ने कहा कि फरकिया का विकास करना मेरा पहला लक्ष्य है और फरकिया के चार पंचायतों में विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
इस अवसर पर गोगरी डीसीएलआर मो. मुश्तकीम,बीडीओ राजकुमार पंडित,पीओ कुमार संतोष,जेई अफजर इकबाल,पीटीए मनोरंजन कुमार,मुखिया पार्वती देवी,पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, सरपंच मीणा देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन स्थानीय जय जयराम यादव के द्वारा किया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform