Breaking News

अस्पताल में आशा का अनशन,बेलदौर में टीकाकरण रोका




लाइव खगड़िया (मनोज कुमार पटेल) : जिला सहित प्रदेश भर में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहा.इस बीच आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन को तेज करते हुए भूख हड़ताल भी शुरू कर दिया है.इस क्रम में जिले के बेलदौर प्रखंड के पीएचसी में बीते बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को अस्पताल के ओपीडी में ताला लगा जड़ दिया गया.जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित हो गई.

साथ ही आशा कार्यकर्त्ताओं ने नियमित टीकाकरण कार्य भी बाधित कर दिया.वहीं वेक्सीन कोरियर के साथ भी हाथापाई किये जाने की बातें सामने आ रही है.



बताया जाता है कि सकरोहर और ददरोज़ा के वेक्सीन कोरियर ज्ञानमनी को वेक्सीन ले जाने के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके विरोध करने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने उनके साथ हाथापाई कर डाली.इस दौरान ज्ञानमनी का मोबाइल भी गायब होने की सूचना है.

दूसरी तरफ मामले के बाद संबंधित टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन बॉक्स नहीं भेजा जा सका.उल्लेखनीय है कि संघ के आह्वान पर हड़ताली आशा कार्यकर्त्ता ने पीएचसी परिसर में आपीडी के सामने बैनर लगा कर भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं.जिसमें लगभग 190 आशा कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया.



Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!