Breaking News

फरकिया नहीं बल्कि एक मॉडल रूप में दिखेगा खगड़िया : सदर विधायक




लाइव खगड़िया : नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड न० 5 में हरिजन प्राथमिक विद्यालय बबुआगंज के 6 ,94 ,400 की लागत राशि से भवन निर्माण का उद्घाटन खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा बुधवार को किया गया.

मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की शिक्षा की बेहतरी के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और हमेशा शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में वो काम करती रही हैं.

साथ ही उन्होंने ने कहा की हरिजन प्राथमिक विद्यालय भवन लोगो की आपसी सहयोग से बन कर खड़ा है.जिसके आभाव में बच्चों को कभी खुले आसमान तो कभी मंदिर पढ़ाई करनी पड़ती थी.लेकिन अब हरिजन प्राथमिक विद्यालय का खुद का भवन है.ऐसे में बच्चों को अपनी पढाई के क्रम में मौसम के बदलते मिजाज के बीच इधर-उधर जाना नहीं पड़ेगा.



वहीं उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर की पढ़ाई बच्चों के शिक्षा की नींव होती है और बेहतर शिक्षा व इंफ्रास्ट्रक्चर सभी वर्ग के लोगो का अधिकार है. शिक्षित और स्वस्थ्य रहना सबका अधिकार है.मौके पर उन्होंने बताया कि दावनटोला समेत पूरे नगर परिषद् क्षेत्र में उनके द्वारा विकास के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है.

इस क्रम में सरदार पटेल पार्क 14 लाख की राशि से घेराबंदी,11 लाख की राशि से मख्तब के भवन निर्माण,लाल बाबू कन्या उच्च विद्यालय में 23 लाख की राशि से भवन निर्माण,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में 13 लाख की लागत से भवन निर्माण,कोशी कॉलेज में 46 लाख रूपये की लागत राशि से सड़क निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं.

साथ ही छात्र-छात्रों एवं युवाओं सहित सभी वर्गों के हित में कई अन्य कार्य  कराये गए हैं और आगे भी विकास कार्य होता रहेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि खगड़िया को फरकिया नहीं बल्कि एक मॉडल रूप में देखा जायेगा.मौके पर संदीप केडिया,प्रीतम,शिक्षक प्रभूनारायण प्रसाद यादव,सेवानिवृत शिक्षक रामलखन पासवान,फूचो राम,पूर्व मुखिया पप्पू यादव,पूर्व पार्षद गुग्गी यादव,नगर समाज सेवी अमित कुमार प्रिंस,प्रमोद महंत,तरूण सिंह,व्रजेश यादव,पिंकू राम,विक्रम पटेल,मनोज सिंह,उमेश सिंह,राकेश सिंह,सरपंच अजित सिंह,योगेन्द्र यादव व राजेश यादव आदि उपस्थित थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!