Breaking News

वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए मौका,जिला स्तरीय ओपन ट्रायल 12 को




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  ” वॉलीबॉल खिलाडियों का जिला स्तरीय ओपन ट्रायल  12 दिसंबर को परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत अंतर्गत दुर्गा मंदिर डुमरिया खुर्द के प्रांगण में किया जाएगा.जिसमें चौदह साल से लेकर अठारह साल के युवा खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.ओपन ट्रायल की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी.जिसमें अभ्यर्थियों को मैट्रिक का एडमिट कार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा”.उक्त आशय की जानकारी जिला वॉलीबॉल  संघ के सचिव रविंद्र झा,कोच रघुवंश कुमार और मैनेजर पप्पू कुमार राय के द्वारा दी गई.



साथ ही बताया गया कि 12 दिसंबर को चयनित खिलाड़ियों को उसी दिन स्टेट लेवल सिलेक्सन के लिए बरौनी भेज दिया जाएगा.जहां 13 से 15 तारीख तक सूबे के  विभिन्न जिलों से आए हुए अभ्यर्थी का राज्य स्तर के लिए चयन किया जाना है.

उल्लेखनीय है कि जिले के परबत्ता प्रखंड में वॉलीबॉल खेल के प्रति युवाएं काफी सक्रिय रहे हैं और खेल कोटे से ही दर्जनो युवा सैनिक व पुलिस बल में नियुक्त पा चुके है.जबकि इस क्षेत्र के वॉलीबॉल खिलाड़ी राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पहुंचकर जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं.



Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!