कौआ उड़ाने के दौरान बालक का फिसला पैर और जा समाया नदी में
लाइव खगड़िया : जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसावा पंचायत के सिसवा गांव निवासी संजय यादव के 6 वर्षीय पुत्र आर्यन की गुरुवार की शाम कोसी नदी में डूबने की खबर है.मिली जानकारी के अनुसार वो अपनी बहन के साथ गांव के ही पास के कोसी नदी किनारे स्थित अपने खेत पर गया था.इसी दौरान खेत से कौआ उड़ाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वो नदी में जा समाया.बताया जाता है कि घटना के तुरंत बाद बालक की बहन तथा अन्य के द्वारा डूबते बालक को बचाने की यथासंभव कोशिश की गई. लेकिन तैराकी नहीं आने की वजह से वे अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हो सके.घटना की खबर गांव में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में स्थानीय गोताखोर को नदी में उतारा गया और साथ ही बटन जाल भी डाला गया.लेकिन गुरुवार को बालक का कोई पता नहीं चल पाया.
जबकि शुक्रवार को भी बालक को खोजने का प्रयास जारी रहा.ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना प्रशासन को भी दी गई.एसडीआरएफ की टीम के द्वारा भी बालक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.समाचार संप्रेषण तक बालक की खोजबीन जारी था.उधर घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव,राजस्व कर्मचारी तपेंद्र प्रसाद गुप्ता,सरसावा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम यादव,नरेश मंडल,धर्मेंद्र यादव, रामविलास साह, अभिनंदन यादव,भूषण यादव, सज्जाद आलम,हंसराज यादव, जयजयराम यादव आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे.साथ ही स्थानीय गोताखोर उदल चौधरी,अरुण चौधरी, दिलीप कुमार,बाबूलाल चौधरी के द्वारा भी नदी में डूबे बालक की खोजबीन जारी था.