परमानंदपुर छठ घाट पर रंगारंग कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
लाइव खगड़िया : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर नवयुवक संघ के द्वारा परमानंदपुर छठ घाट पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की सहायता के लिए शिविर लगाया गया.वहीं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संसारपुर के सरपंच पीटर पासवान एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर छात्र संगठन आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक व संसारपुर पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान मौजूद थे.इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में शांति व सुरक्षित माहौल में पर्व मनाने की अपील किया.
कार्यकम का उद्घाटन सरपंच पीटर पासवान ने किया.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छठ के अवसर पर परमानंदपुर के युवाओं के द्वारा हर साल एनएच 31 से परमानंदपुर घाट तक साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है.जो कि काफी सराहनीय कार्य है और इस बार श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रिकॉडिंग डांस का आयोजन किया जाना भी एक अच्छा प्रयास है.साथ ही उन्होंने अगले वर्ष से मेला के आयोजन पर बल देते हुए इसमें सहयोग करने की बातें कहीं.वहीं आइसा के जिला संयोजक ने कहा कि छठ पर्व को आस्था का महापर्व कहा जाता है.यह मुख्यतः बिहार का पर्व है. लेकिन आज के समय मे पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी धूम है.साथ ही उन्होंने कहा यह त्योहार बगैर पुरोहित के भी पर्व मनाया जा सकने का संदेश देता है.पर्व प्राकृतिक पर आधारित है जिसमें सूर्य और गंगा की उपासना की जाती है.साथ ही इस पर्व में संयुक्त परिवार का रूप देखने को मिलता हैं जो की अतुलनीय है.
जबकि चंदन पासवान ने कहा कि परमानंदपुर घाट की काफी मान्यता है और यहां कई गांव से श्रद्धालु पहुचते हैं.जिसमें परमानंदपुर,हरदाचक,राकों,समीरनागर,लोहियानगर, माड़र आदि जगहों के श्रद्धालु शामिल हैं.जो गर्व की बात है.मौके पर परमानंदपुर नवयुवक संघ के सूरज कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत कुमार, नुनुबाबू कुमार, एमएलए कुमार, लालू कुमार, राजू कुमार,दिनेश पासवान, बीरो पासवान आदि मौजूद थे.