Breaking News

पूर्व नगर सभापति ने किया छठ घाटों का निरीक्षण,तैयारियां अंतिम चरण में




लाइव खगड़िया : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,उप नगर सभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार,जितेंद्र गुप्ता,पूर्व पार्षद रविशचंद्र उर्फ बंटा,कनीय अभियंता रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से रविवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बलुआही घाट,अघोरी स्थान घाट ,अड्डा घाट (छठ मंदिर घाट),धोबी घाट (गायत्री मंदिर घाट),सीढ़ी घाट,दान नगर घाट एवं राजेंद्र सरोवर घाट का निरीक्षण किया.

वहीं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव एवं उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने बताया कि लगभग सभी छठ घाटों का सफाई  कार्य नगर परिषद के द्वारा पूर्ण किया जा चुका है.कमोबेश जो बचा है उसे भी किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने बताया कि छठ घाट तक जाने वाले रास्ते को भी जेसीबी के माध्यम से समतल कर दिया गया है और जहां आवश्यकता थी वहां मिट्टी डालकर रास्ते को समतल कर दिया गया है.साथ ही पानी के अंदर बैरिकेटिंग भी किया जा रहा है और लाईट की व्यवस्था भी की जा रहा है.वहीं उन्होंने बताया कि विभिन्न घाटों पर सीसीटीबी कैमरा लगाने और महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था भी कल तक पूर्ण कर लिया जायेगा.



Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!