अगुवानी घाट का निरीक्षण के दौरान DM ने दिया सुरक्षा के मद्देनजर कई अहम निर्देश
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा को लेकर जिले के परबत्ता प्रखंड के दक्षिण में प्रवाहित हो रही प्रसिद्ध उत्तरवाहिणी अगुवानी गंगा घाट का शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने मुआयना कर स्थानीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.
इस क्रम में उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक घाटों को चिन्हित कर उसे तत्काल प्रतिबंधित करने की बातें कहीं.साथ ही घाटो पर बेरिकेडिंग एवं सुरक्षा के हर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया.ताकि श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में भगवान भास्कर की आराधना कर सकें.
वहीं डीएम ने बताया की छठव्रती एवं आमलोगों की सुविधा के लिये रौशनी,बैरिकेडिंग के साथ-साथ सभी घाटों पर स्थानीय गोताखोर टीम की तैनाती किया जाएगा.साथ ही इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट की सहायता से सभी घाटों पर गश्त लगाएंगे और सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.मौके पर बीडीओ सह सीओ रविशंकर कुमार,परबत्ता के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.