पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद दारोगा आशीष कुमार को दी गई श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया : बीते 25 अक्टूबर को दियारा में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह को राष्ट्रीय पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर रविवार को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी सहित जिले के पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने शहीद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया.वहीँ पुलिस कप्तान ने कर्तव्य पथ पर शहीद के साहस व बलिदान पर गर्व जताते हुए भारी दिल व नम आँखों से उन्हें सलामी दी.
मौके पर डीएसपी मुख्यालय अमरकांत झा,एएसपी अभियान राजकुमार राज,सदर एसडीपीओ आलोक रंजन,गोगरी एसडीपीओ पी. के.झा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.
उधर शहीद दारोगा आशीष कुमार सिंह के पैतृक गांव सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के सरोजा में उनके परिजनों से मिलने डीजीपी के.एस. द्विवेदी भी पहुंचे.शहीद के परिजनों से मिलने के बाद डीजीपी ने मीडिया से कहा कि आशीष कुमार सिंह बहुत ही बहादुर पुलिस अधिकारी थे.जिनकी वीरता और उनके परिवार को सम्मान देने वो वहां पहुंचे है.
मौके पर मीडिया कर्मियों द्वारा ऑपरेशन में चूक संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि इन सवालों से उनकी वीरता व साहस को कम करने का प्रयास नहीं की जानी चहिये.वे रात में रेड करने नहीं बल्कि एक अपराधी को पकड़ने गए थे.इस क्रम में एक सिपाही को गोली लगने के बाद यदि वो चाहते तो मौके से वापस भी लौट सकते थे.लेकिन वे अपराधियों से मुकाबला करते रहे.यह महज एक संयोग था कि वहां कई अपराधी मौजूद थे और वो उनकी गोलियों की चपेट में आ गए.साथ ही डीजीपी ने कहा कि उनके साहस,वीरता व अमूल्य योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है.