ABVP ने चलाया विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेला सिमरी इकाई के द्वारा गुरूवार को स्थानीय सर्वोदय महावीर प्लस टू हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया.जिसके तहत विद्यालय की साफ-सफाई की गई.कार्यक्रम का नेतृत्व विकेश झा ने किया.इस क्रम में विद्यालय के छात्रों ने समूह बनाकर स्वच्छता अभियान को गति दिया.वहीं विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने छात्रों की मुहिम की प्रशंसा करते हुए साफ-सफाई पर बल दिया.जबकि परिषद् के नेताओं ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता निरंतर सफाई अभियान, वृक्षारोपण आदि जैसे कार्यक्रमों की सहायता से विद्यालय को सुंदर बनाए रखने का प्रयास करते रहे हैं.वहीं विद्यालय के शिक्षक त्रिपुरारी चौधरी ने छात्रों के पहल की तारीफ करते हुए कहा कि सामाजिक कार्य करना एक बेहतरीन संदेश का वाहक है और ऐसे ही कार्यों के बदौलत ही समाज में नई चेतना का संचार हो रहा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

