सेवा,सुरक्षा व संस्कार के मूलमंत्र से ही राष्ट्र निर्माण में दिया जा सकता है योगदान
लाइव खगड़िया : बजरंग दल के जिला कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती नगर में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला संयोजक नीलकमल दिवाकर ने किया.कार्यक्रम की शुरूआत संगठन के बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय जी, समाजिक समरसता प्रांत प्रमुख विलास चंद्र सिंह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक संजय कृष्ण व नीलकमल दिवाकर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय जी ने कहा कि हिन्दू समाज बिहार मे आने वाले समय मे अल्पसंख्यक होने के कगार पर पहुंच गया है.धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंड के द्वारा गरीब हिन्दू परिवार को प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.साथ ही हिन्दुओं को जाति-पाति मे बांटा जा रहा है और साथ ही उन्हें दलित -स्वर्ण के नाम पर लड़ाया जा रहा है.वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में हिंदू युवाओ को आगे आना होगा और तभी भारत सबल राष्ट्र के रूप मे उद्धृत हो सकेगा.वहीं समाजिक समरसता के प्रांत प्रमुख विलास चंद्र सिंह ने कहा कि सेवा सुरक्षा और संस्कार के मूल मंत्र को ही अपनाकर राष्ट्र निर्माण मे अपना योगदान दिया जा सकता है.
मौके पर अनुमंडल संयोजक गौतम यादव, नगर सह संयोजक अंजनी कुमार, बेलदौर प्रखंड संयोजक केशव मोदी अलौली प्रखंड संयोजक गौतम सिंह,सदर प्रखंड संयोजक दीपक कुमार, परबत्ता के विजय कुमार,विनय कुमार,चौथम संयोजक विदित कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण चौरसिया, नगर संयोजक धर्मेंद्र शास्त्री, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.