बोलीं राजद नेत्री – बाढ पीड़ितों को जल्द राहत सामग्री नहीं मिली तो होगा आंदोलन
लाइव खगड़िया : राजद नेत्री सह खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रही कृष्णा कुमारी यादव ने जिले के गोगरी प्रखंड के बोरना व गोगरी पंचायत एवं परबत्ता प्रखंड के सलारपुर पंचायत के बाढ पीड़ित परिवारों को सरकारी राहत सामग्री मुहैया नहीं कराये जाने का आरोप लगाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है.इस संदर्भ में उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा आवंटन ऱाशि नहीं मिलने के कारण बाढ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री नहीं मिल रही है.मामले पर राजद नेत्री ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि बिहार सरकार बयानवाजी के सहारे आमजनों को गुमराह करना चाहती है और इस सरकार को आम जनता की समस्याओं व तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है.
साथ ही उन्होंने बोरना,गोगरी,सलारपुर सहित सदर प्रखंड के दक्षिण रहीमपुर,मध्य रहीममपुर,उत्तर रहीमपुर ,उत्तर माड़र व खुटिया पंचायत के मटिहानी,जालिम बाबू टोला आदि गांव के लोगों की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा है कि वहां तबाही का आलम है.लेकिन जिला प्रशासन लोगों को राहत देने की जगह हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है और पीड़ितों को शुद्ध पेयजल, जलावन व दीयासलाई तक मुहैया नहीं कराया जा सका है.जबकि उन्हें त्वरित रूप से दवा व अन्य राहत सामग्रियों के आपूर्ति की जरूरत है.वहीं राजद नेत्री ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को सुविधा देने की मांग करते हुए कहा है कि बाढ पीड़ितों के बीच यदि जल्द राहत सामाग्रियों का वितरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा.