दरिंदगी की घटना के बाद पुलिस एक्शन में, एसपी खुद पहुंचे घटनास्थल पर
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ 6 युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना ने जिले को शर्मशार कर दिया है. बताया जाता है कि पहले धोखे से युवक ने युवती को घर से बाहर बुलाया और फिर उसे गांव के ही बांध के पास ले जाकर वहां पहले मौजूद युवकों के साथ घटना को अंजाम दे डाला.
घटना के बाद पीड़िता की मां ने परबत्ता थाने में आवेदन देकर अपनी नाबालिक बेटी के साथ हुई घटना के लिए न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि घटना 12 सितंबर की है. रात के समय पड़ोसी गांव के एक युवक ने उनकी बेटी को फोन कर घर का दरवाजा खोलने और सड़क पर आने को कहा. लेकिन जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो बात करने के बहाने से उसे घर से बाहर बुलाया गया और फिर उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर बांध के पास ले जाया गया. जहां पर पहले से ही अन्य लड़के भी मौजूद थे. वहीं पहले युवती को शराब में टैबलेट मिलाकर पिलाया गया और फिर सभी ने बारी-बारी से दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें आधा दर्जन युवक शामिल थे. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि घटना के बाद सुबह जब नाबालिक युवती को होश आया तो वह किसी तरह अपने घर लौटी. जिसके बाद कुछ लोगों ने इज्जत का हवाला देकर दबाव बनाया कि बात को दबा दिया जाए. लेकिन बेटी की स्थिति को देखते हुए वे ऐसा नहीं कर पाई और गांव वाले के सहयोग से थाना तक पहुंची.
मामले पर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज करते हुए किशोरी एवं उसके परिजनों से पूछताछ के बाद घटना में शामिल लड़कों की धड़पकड़ के लिए कार्रवाई जारी है. साथ ही किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु ले जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
इधर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार भी पीड़िता के परिजन से मिलकर उसे भरोसा दिलाया है कि संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. एसपी ने घटना स्थल का भी जायजा लिया. मामले पर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों के द्वारा विलंब से दी गई. घटना दो दिन पुरानी थी. परबत्ता थाना को सूचना मिलते ही मामला दर्ज़ कर अनुसंधान प्रारम्भ कर लिया गया है. संलिप्तों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता का मेडिकल जांच किया जा रहा है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform