Breaking News

रेफर किया गया मरीज कैसे पहुंचा प्राइवेट हॉस्पिटल ! चल रही जांच

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत थेभाय गांव निवासी नैना कुमारी रविवार की शाम प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता पहुंची. जहां चिकित्सक ने उनकी स्थिति गंभीर देखकर उसे खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन आरोप है कि आशा कर्मी उन्हें बरगलाकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले आये. रेफर किए गए मरीज को निजी क्लीनिक ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले पर गोगरी एसडीओ प्रद्युमन सिंह ने संज्ञान लेते हुए परबत्ता के राजस्व अधिकारी पुष्कर कुमार को प्राइवेट हॉस्पिटल पर छापामारी करने का निर्देश दिया. जिसके बाद राजस्व अधिकारी, चिकित्सक प्रभारी एचएन शर्मा पुलिस बल के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे. जहां से गर्भवती महिला को पुनः परबत्ता अस्पताल लाया गया और फिर उसे अपनी गाड़ी से खगड़िया सदर अस्पताल भेजा.

मामले पर गोगरी एसडीओ प्रद्युम्न सिंह ने कहा है कि राजस्व अधिकारी को प्राइवेट हॉस्पिटल पर छापा मारने का निर्देश दिया गया था. लेकिन वहां पर मरीज को एडमिड नहीं किया गया था. बावजूद इसके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता से रेफर किया गया मरीज निजी क्लीनिक में कैसे पहुंचा, इसकी जांच किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी पुष्कर कुमार का रिपोर्ट आने पर संबंधित कर्मी पर कार्यवाही की जाएगी. बताया जाता है कि परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आशा कर्मी के द्वारा रेफर किए गए मरीज को निजी क्लीनिक में भर्ती करना का सिलसिला लगातार जारी है. बहरहाल मामला जांच का है.

Check Also

पोखर में डूबने से पशुपालक की मौत, मृतक के घर में मचा कोहराम

पोखर में डूबने से पशुपालक की मौत, मृतक के घर में मचा कोहराम

error: Content is protected !!