Breaking News
Oplus_16908288

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

लाइव खगड़िया : जिले के एनएच 31 परमानंदपुर स्थित शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कैंसर से जूझ रही एक महिला का सफल सर्जरी कर चिकित्सा के क्षेत्र में जिले में एक नया अध्याय शुरू की गई है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के परबत्ता प्रखंड के सलारपुर निवासी तारिणी दास की पत्नी मीरा देवी मरीज थी. जिसका सर्जन डॉक्टर अमित कुमार सिंह, एनेस्थेटिक डॉ दीपक कुमार सिंह, ओटी असिस्टेंट अखिलेश कुमार, आंचल कुमारी, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, नितीश कुमार व विशाल कुमार के सहयोग से सफल ऑपरेशन किया गया.

बताया जाता है कि मरीज के पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं था. बावजूद  इसके अस्पताल और डॉक्टरों की टीम ने सेवा-भाव को सर्वोपरि रखते हुए बड़े शहरों के महंगे अस्पतालों की तुलना में बहुत ही कम शुल्क पर सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर एक मिशाल कायम की है. ऑपरेशन जर्मनी की ओलंपस कंपनी के आधुनिक वीडियो कैमरे और उपकरणों के माध्यम से लेप्रोस्कोपी पद्धति द्वारा किया गया.

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर स्वामी विवेकानंद के नेतृत्व में चल रहे शहीद प्रभु नारायण हॉस्पिटल जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना अलग योगदान के लिए जाना जाता है. यह अस्पताल निरंतर सुपर स्पेशलिटी की ओर बढ़ता जा रहा है. बताया जाता है कि डॉ विवेकानंद का सपना है कि खगड़िया के मरीजों का स्वास्थ्य के क्षेत्र के खर्च को शून्य किया जाए, ताकि खगड़िया आर्थिक दृष्टि से भी संपन्न हो सके. जिसके लिए डॉ विवेकानंद लगातार प्रयास कर रहे हैं.

इधर शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की नई उपलब्धि पर सामाजिक कार्यकर्ता अमरीष कुमार ने कहा है कि अस्पताल की स्थापना महादानी स्व. श्यामलाल जी द्वारा दान की गई भूमि पर हुई है. उनका त्याग और दूरदृष्टि आज खगड़िया के हर साधारण परिवार को महानगर जैसी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रहा है. शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सच में गरीब और आमजन के लिए वरदान है. जहां आधुनिक तकनीक से बेहद कम खर्च में इलाज संभव हो रहा है.

Check Also

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगा खगड़िया, जिले भर में उत्साह का माहौल

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगा खगड़िया, जिले भर में उत्साह का माहौल

error: Content is protected !!