
गंगा का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों घरों में घुसा बाढ़ का पानी
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : गंगा नदी की लगातार बढ़ते जलस्तर के बीच जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ उत्तरी, सौढ दक्षिणी, भरसो, कुल्हडिया, लगार, तेमथा करारी जोरावरपुर, दरियापुर भेलवा, माधवपुर, कबेला पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो चुका है और यहां के विभिन्न वार्डों जलमग्न हो गया है.

माधवपुर पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित है. मुरादपुर गांव के सभी सड़क पर बाढ़ का पानी बहने से यहां के मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो चुका है और लोगों में भय का माहौल थे. इधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू ने सड़क के किनारे रस्सी लगवा कर अपने स्तर से प्रयास किया है. उधर बाढ़ पीड़ित गोगरी नारायणपुर तटबंध पर शरण लेना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कई बाढ़ पीड़ित अपने बच्चे एवं पशु को रिश्तेदार के यहां भेज दिया है. जबकि कुछ ने अपना मवेशी एवं दो व चार पहिया वाहन ऊंचे स्थान पर रख सुरक्षित करने की कोशिश की है.

कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा ने नाव लेकर जागृति टोला डुमरिया खुर्द पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों की समस्या को सुना. वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 1, 2, 3 ,4 ,5 ,6 पूर्ण रूपेण बाढ़ ग्रस्त हो चुका है. ऐसे में मवेशी एवं प्रभावित लोग के लिए प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने अविलंब सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से दी जाने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने तेमथा करारी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों से मिले तथा कहा कि प्रशासनिक मदद की आवश्यकता है. बाढ़ का पानी लगभग दो दर्जन आंगनबाड़ी केंद्र में पानी प्रवेश कर चुका है और केन्द्र बंद कर दिया गया ह. इधर परबत्ता अंचलाधिकारी मोना गुप्ता ने बताया कि परबत्ता प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गुरुवार तक 21 नाव का परिचालन किया गया है और जरूरत होने पर आगे और नाव उपलब्ध कराया जाएगा.