Breaking News

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खीराडीह (पूर्वी) के मुख्य गेट में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने ताला लगाकर वहीं धरना पर बैठ गए. छात्र-छात्राओं का आरोप था कि 2020- 2021 में करीब 46 छात्र -छात्राओं को मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद भी उन्हें मूल प्रमाण पत्र विद्यालय से नहीं मिल रहा है. जिसके कारण ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा पास करने बाद प्रमाण पत्रों की जांच में परेशानी हो रही और वे‌ सलेक्शन से वंचित हो जा रहे.

मामले पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार की माने तो 2021 रेखा कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापिका थीं. वे ही डीईओ कार्यालय से सभी प्रमाण पत्र संक्षिप्त हस्ताक्षर कर रिसीव किया था. लेकिन कुछ बच्चों का मूल प्रमाण पत्र विद्यालय में नहीं है. डीईओ को मामले की सूचना दे दी गई है. जिसपर डीईओ ने कहा है कि सभी बच्चों को खगड़िया शिक्षा विभाग कार्यालय भेज दीजिए. मामले का का निदान हो जाएगा. लेकिन बच्चे वहां जाने के लिए तैयार नहीं है.

मामले पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं डीईओ से मांग किया है कि जांच कर संबंधित प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. इधर विद्यालय में तालाबंदी की सूचना पर परबत्ता 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को समझने का प्रयास किया. लेकिन छात्र तैयार नहीं हुए और मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलने तक स्कूल नहीं खुलने देने की बात कह आक्रोश व्यक्त करते रहे.

इधर स्कूल में तालाबंदी के कारण सभी शिक्षक मुख्य गेट पर खड़े रहे. दोपहर एक बजे परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार स्कूल पहुंचकर छात्र- छात्राओं को समझा बुझाकर तथा पांच दिनों के अंदर समस्या का समाधान होने की बात कह मामले को शांत किया. जिसके बाद स्कूल का ताला खोला गया.

Check Also

अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा को मिली यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता

अधिवक्ता अजिताभ को मिली यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!