Breaking News

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग – अलग घटनाओं में सात की मौत

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न जगहों पर हुए अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की जान चली गई. इसके अलावा जिले के एक युवक की तेलंगाना में मौत की खबर है. घटना से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

पसराहा एनएच 31 के बगुलवा ढाला के निकट बुधवार की रात बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका बन्देहरा निवासी सुदामा देवी बताया जाता है. घटना के बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. उधर बुधवार की देर रात गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगरी जमालपुर बिशहरी मेला के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. गुरुवार को शव को रखकर आक्रोशित परिजनों में सड़क जाम कर दिया. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इधर खगड़िया जुबली पेट्रोल पंप के समीप एनएच 31 पर बाइक और ट्रक के बीच टक्कर में बाइक सवार बेगूसराय जिले के लखमिनिया निवासी शिवम कुमार की मौत हो गई.

डूबने से चार लोगों की गई जान

जिले में अलग अलग घटनाओं में गुरुवार को डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरनगरा गांव के सरेल बहियार में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बालक की जान चली गई. दोनों के शव को गुरूवार की सुबह बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान पीरनगरा गांव निवासी बाबुल कुमार का सात वर्षीय पुत्र अधिराज कुमार एवं मिर्चाबाड़ी पूर्णियां निवासी नीतीश कुमार के आठ वर्षीय पुत्र ॠषव कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि ॠषव पीरनगरा में अपने ननिहाल में रहकर एक निजी स्कूल में पढ़ता था. परिजनों के मुताबिक दोनों बालक बुधवार को दस बजे के करीब से ही गायब था.

दूसरी तरफ परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड थाना क्षेत्र के सौढ दक्षिणी पंचायत के मथुरापुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर गंगा की उपधारा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मथुरापुर निवासी शंकर शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार पशु का चारा लेकर दियारा से वापस लौट रहा था. इस दौरान घास रखकर वो गंगा की उपधारा में स्नान करने लगा. इस दौरान पैर फिसलने से वो गहरे पानी चला गया और डूबने से मौत हो गई. इधर महेशखूंट थाना क्षेत्र के मैरा गांव में गुरुवार की दोपहर मैरा धार में एक चार वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Check Also

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!