
ओवरलोडिंग को लेकर अगुवानी – सुल्तानगंज घाट के बीच नाव फेरी सेवा पर प्रशासन की नजर
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी छोर पर स्थित अगुवानी गंगा घाट के बीच नाव परिचालन खराब मौसम की वजह से मंगलवार को बंद रहा. साथ ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि से भी नाव परिचालन में परेशानी हो रही है. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. रविवार के दिन प्रथम सोमवारी को लेकर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढने से नाव पर ओवरलोडिंग की समस्या उत्पन्न हो गई थी. जिसका तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नाव परिचालन में ओवरलोडिंग की समस्या को देखते हुए परिवहन पदाधिकारी, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, अंचलाधिकारी मोना गुप्ता ने अगुवानी घाट पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया. मौके पर नाविक को निर्देश दिया गया कि बिना निबंधन का नाव का परिचालन नहीं होगा. नाव पर ओवरलोडिंग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायोगी.
बताया जाता है कि इस घाट से खुलने वाले नावों पर ओवरलोडिंग होने से यात्रियों की सुरक्षा पर हमेशा खतरा बना रहता है. प्रशासन तथा पुलिस की सतत निगरानी नहीं होने से यह समस्या अक्सर बनी रहती है. हालांकि मामले को लेकर सरकार द्वारा नियम – कानून बनाया गया है. किन्तु इस कानून के पालन के लिये प्रतिबद्धता का अभाव दिखता है. बिहार सरकार के द्वारा नावों पर ओवरलोडिंग के विरुद्ध बनाये गये कानून के अनुसार सभी नावों पर ढुलाई क्षमता लिखित होना चाहिए. नाव में जमा होने वाले पानी की निकासी का प्रबंध, नाव पर जीवन रक्षक छल्ले की उपलब्धता, यात्रियों को बैठाने की क्षमता दर्ज करने, यंत्रचालित नाव का परिचालन मानक के अनुरुप होने आदि है. इसके अलावा नाव पर तीन नाविक, निबंधन संख्या, गहराई मापने का चिन्ह आदि होना भी जरुरी है.