
पुलिस के रवैए से गुस्सा, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरसों गांव में बीते 2 जुलाई को सात घरों में चोरी की घटना एवं आरोपित को पुलिस द्वारा छोड़ देने के बाद ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. बताया जाता है कि एक आरोपित अभिषेक को पंजाब भागने के क्रम में महेशलेट मोड़ से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसकी निशान देही पर अन्य अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें से एक चोर को पुलिस ने द्वारा छोड़ देने से ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. फिर आक्रोशित भरसों गांव के लोगों ने रामानुज चौधरी के नेतृत्व में अगुवानी – नारायणपुर जीएन बांध सड़क को भरसो गांव के समीप अवरूद्ध कर दिया. वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी की गई. इस दौरान अगुवानी – नारायणपुर सड़क मार्ग लगभग चार घंटा तक अवरुद्ध रहा.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि चोरी गई समान की बरामदगी एवं चोर को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. जिसके बाद जाम को हटाया जा सका.
बताया जाता है कि परबत्ता थाना क्षेत्र में चोरी की घटना से लोगों में काफी दहशत है. रात में घर का कोई सदस्य पहरेदारी करते हैं. उधर सिराजपुर गांव में भी बीते 2 मई को प्रोफेसर अजय शंकर चौधरी के घर से लॉकर में रखा करीब 2,00000/- (दो लाख) रूपया कैश एवं सोने का 4 सेट चेन (वजन 80 ग्राम), सोने का अंगुठी 12 सेट (वजन 50 ग्राम 3), सोने का कान की बाली 5 सेट एवं झुमका 1 सेट (वजन करीब 40 ग्राम), सोने की अशरफी 2 पीस (वजन 20 ग्राम 5), सोने का बिस्कुट 2 पीस (वजन 20 ग्राम 6), चाँदी का सिक्का 40 पीस (वजन 400 ग्राम 7), चांदी का पायल 5 सेट (वजन 250 ग्राम) चोरों ने उड़ा ली. कहा जा रहा है कि कुल 25 लाख की चोरी हुई है. लेकिन अबतक परबत्ता पुलिस चोर तक पहुंचने में असफल रही है.