माता-पिता व गुरु के आर्शीवाद से ही संसार के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा जा सकता : चंदेश्वर जी महाराज
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम प्रखंड के कैथी में आयोजित 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन सोमवार को कार्तिक स्थान मंदिर परिसर में आयोजित रामकथा के दौरान चंदेश्वर जी महाराज शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओ को रामकथा के तीसरे दिन लोगों को जीव के सुख और शांति को लेकर कहा कि आज लोग आधुनिकता की होड़ में भाग रहे हैं. जैसे मृगा जल की खोज में दौड़ते-दौड़ते तड़प कर मर जाता है. वही हाल आज के लोगों का भी है. क्योंकि लोग अपने मूल को भूल गए हैं. उन्होंने संगीतमय अंदाज में कथा प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपने से बड़ों का आदर करनी चाहिए. अगर आपके व्यवहार से माता-पिता व गुरु प्रसन्न होकर आर्शीवाद दे तो संसार के सर्वोच्च शिखर को हासिल कर सुख-भोग व भगवान के धाम को पाया जा सकता है.
इस अवसर पर सहयोगी कलाकारों ने वैद्यनाथ यादव, अरूण तिवारी, जितेन्द्र मिश्रा, रामबालक गिरी आदि ने कथा वाचन के दौरान अपने कला से समा को बांधे रखा. महारुद्र यज्ञ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. वहीं पूजा-अर्चना, हवन, आरती का आयोजन हो रहा है. जनकपुर धाम के रामलीला की आकर्षक झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना है. बताया जाता है कि रामलीला के कलाकारों के द्वारा भी शानदार प्रस्तुती के पेश की जा रही है.