![](https://livekhagaria.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250111_214019-660x330.jpg)
कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान एवं अभियांत्रिकी मेला में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रालयक्ष कोलकाता में 7 एवं 10 जनवरी को आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान एवं अभियांत्रिक मेला सह 52वीं विज्ञान प्रदर्शनी 2025 में बिहार के बच्चों ने अपना परचम लहराया. जिसमें में खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत खजरैठा निवासी शिक्षक प्रशांत कुमार प्रसून व सुनिता कुमारी की पुत्री सह सेवानिवृत्त शिक्षक मृतुंजय चौधरी की पोती आर्या प्रसून के नाम तीन प्राइज रहा. आर्या डीएवी भागलपुर की 11वीं छात्रा हैं.
![](https://livekhagaria.in/wp-content/uploads/2025/01/poster_2025-01-11-0916273179438338347045467-1024x1024.png)
आर्या प्रसून को बिहार बेस्ट मॉडल साइंस व स्पेशल साइंस टैलेंट प्राइज और बेस्ट गर्ल्स पार्टिसिपेंट्स ए परफॉर्म आई प्राउड ऑफ़ माय डॉटर से सम्मानित किया गया. आर्या प्रसून ने बाढ़ एवं वर्षा की पानी को संरक्षित करना, किसानों के फसल को बचाना एवं भूमिगत जल रिचार्ज करना जैसे प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया था.
![](https://livekhagaria.in/wp-content/uploads/2025/01/img_20250111_2140004404394206063705241-1024x841.jpg)
उधर जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत नगर पंचायत वार्ड नंबर 20 तेमथा गांव निवासी शत्रुधन मंडल व पुष्पा पुनम की पुत्री उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर उर्फ रहीमपुर के दसवीं की छात्रा अंजू प्रिया स्पेशल प्राइज से सम्मानित हुई हैं. उनके मार्गदर्शक शिक्षक गौतम कुमार, संजीव कुमार पंडित ने बताया है कि कार्यक्रम में बिहार के बच्चों ने अपने शानदार प्रतिभा को प्रदर्शित किया. अंजू प्रिया ने अपने प्रोजेक्ट में प्लास्टिक कचरा के कारण होने वाले प्रदूषण को समाप्त करने और लोहे के छड़ को अधिक समय तक टिकने और जंग से बचने के लिए टिकाऊ बनाने पर ध्यान दिया था.
इधर समग्र शिक्षा खगड़िया के डीपीओ शिवम कुमार ने प्रतिभागियों की उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है. जबकि जिला बाल विज्ञान कांग्रेस जिला समन्वयक अनुराधा कुमारी, पीएलसी समन्वयक मोहम्मद जकाउल्लाह, मोहम्मद शहजाद अहसन ने छात्र-छात्राओं को आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर खगड़िया जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही कई शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी अंजू प्रिया, आर्या प्रसून को बधाई है.