सेवानिवृत्त चौकीदार व होमगार्ड जवानों को किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के भरतखंड थाना के दफादर मो. जाहिरुद्दीन के सेवानिवृति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. साथ ही इस थाना से पूर्व मे सेवानिवृत हो चुके चौकीदार पुलकित पासवान, सिकंदर पासवान्, चंगुरी पासवान एवं बुधदेव पासवान् को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया. भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया.


कार्यक्रम में उपस्थित पू्र्व जिला परिषद सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार राय ने कहा कि दफादार मो. जहीरुद्दीन ने लगभग 30 वर्षों की सेवा काल पूर्ण कर 31 दिसम्बर को सेवा से विमुक्त हुए. उनके सेवानिवृत्ति पर लोगों की आंखें नम है और हर कोई इनके निष्कलंक और व्यवहार कुशलता का कायल थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने पद पर कहीं कोई आंच नहीं आने दिया. साथ ही इस थाने के झोपड़ी से महल तक का सफर पूर्ण किया और 30 साल बेमिसाल सेवा देकर उन्होंने 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने उनके स्वस्थ्य, चिरायु और सुखमय जीवन की मंगल कामना की.


वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान राजेंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह फूलमल्लिक को भी सम्मानित किया गया.


मौके पर सहायक थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, अजय कुमार यादव, अभिषेक गौतम, निरंजन कुमार, निशा कुमारी, पूजा कुमारी, मनोरमा कुमारी, श्मामनंदन, सौढ दक्षिणी मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मंडल, सौढ उत्तरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, खजरैठा मुखिया प्रतिनिधि सुधांशु कुमार, जुलूम यादव, श्मशाद, आलम अकबर अली, मुन्ना चौधरी, लखन कुमार, उस्मान अली, ताहिर हसन आदि उपस्थित थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform