Breaking News
Oplus_131072

जनवरी.. फ़रवरी.. मार्च… जरा देखिए नन्ही समृद्धि का कॉन्फ़िडेंस

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मथुरापुर के चेतना सत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साढे तीन साल उम्र की एक बच्ची समृद्धि के द्वारा कक्षा आठ तक के छात्र – छात्राओं को अभ्यास कराया जा रहा है. दरअसल जन्मजात प्रतिभा की धनी समृद्धि सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. वो कन्या मध्य विद्यालय मथुरापुर में स्कूली बच्चों के बीच अपनी मधुर लेकिन बुलंद आवाज में अंग्रेजी माह के नाम का रट्टा लगवा रही है. इस वीडियो को समृद्धि के पिता सत्यम कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला है और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

सत्यम कुमार मध्य विद्यालय सुरहा खरीक नवगछिया में शिक्षक पद पर पदस्थापित है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया और अब तक 80 लाख लोगों ने देखा है. समृद्धि की मां जुगनू कुमारी कन्या मध्य विद्यालय मथुरापुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. समृद्धि फिलहाल किसी भी विद्यालय में नामांकित नहीं है. बावजूद इसके उसकी प्रतिभा की चर्चा हो रही है. बताया जाता है कि ढाई साल की उम्र से ही समृद्धि का वीडियो सोशल मीडिया पर चलना शुरू हो गया था. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लोगों ने उनकी प्रतिभा को सराहा. नन्ही समृद्धि किसी भी गीत संगीत पर डांस करने की क्षमता रखती है. साथ ही पढ़ाई के क्रम में बहुत ही जल्द किसी भी बात को वो कैच कर लेती है.

कहते हैं सांसद प्रतिनिधि

खगड़िया सांसद के परबत्ता विधानसभा प्रतिनिधि पंकज कुमार राय ने कहा कि समृद्धि होनहार बीरवान के होत चिकने पात हैं. समृद्धि के प्रत्येक हाव-भाव में ही एक विशेष कला देखने को मिलता है. निश्चित रूप से यह किसी शिक्षा का असर नहीं वरन् वंशानुगत और दैविक गुणों से भरपूर है. उसके दादाजी एवं नानाजी दोनों ही एक कुशल कलाकार एवं समाजसेवी थे. वे समृद्धि के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

Check Also

251 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरित

251 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरित

error: Content is protected !!