Breaking News
Oplus_131072

मनीष को मिली इसरो केन्द्रीकृत भर्ती बोर्ड परीक्षा में सफलता

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के झंझरा गांव के मनीष कुमार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के इसरो केन्द्रीकृत भर्ती बोर्ड परीक्षा में 95वां रैंक प्राप्त कर वैज्ञानिक/ अभियंता एससी (मेकेनिकल) पद पर चयनित हुए हैं. मनीष के पिता राजू शर्मा पेशा से किसान है और माता आशा देवी‌ गृहिणी हैं.

मनीष कुमार बचपन से ही मेधावी छात्र थे. उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव से ही पूरी की. जिसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने पटना में किया. बताया जाता है कि तीन महीने पहले उनका चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में लेवल 10 गेजिटेटेड आफिसर के पद पर हुआ था. वर्तमान में वे (BEL) में डिप्टी इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. इसके पहले वो (DRDO) में रिसर्च फेलो के पद पर एक साल कार्य कर चुके हैं.

मनीष कुमार के इसरो साइंटिस्ट में सफल होने पर इसके नानाजी बिंदेश्वरी प्रसाद शर्मा, मामा नवल किशोर शर्मा, डेविड शर्मा, आशीष रंजन, बहन कोमल कुमारी, अभिमन्यु, प्रभास सहित ग्रामीण व परिजनों ने बधाई दी है.

Check Also

अगुवानी – सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल को लेकर सीएम से मिले विधायक

अगुवानी - सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल को लेकर सीएम से मिले विधायक

error: Content is protected !!