Breaking News

विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने परबत्ता विधानसभा में कई योजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस क्रम में गोगरी प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद् गोगरी जमालपुर में यात्री शेड का उद्घाटन किया गया. जिसके बाद कौआकोल से कुंडी जाने वाली सड़क का विधायक नुउद्घाटन किया. फिर गौछारी ग्राम में विधायक निधि द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया. साथ ही विधायक ने दरियापुर भेलवा नयागांव पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया.

मौके पर विधायक ने बताया कि परबत्ता विधानसभा के जिस भी पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं है, वहां पंचायत सरकार भवन के निर्माण की प्रक्रिया हो रही है. कुछ जगह का टेंडर भी हो गया. पंचायत सरकार भवन के निर्माण से पंचायत स्तर के किसी भी काम के लिए लोगों को प्रखण्ड का चक्कर नही काटना पड़ेगा. वहीं पंचायत स्तर के सभी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा. विधायक ने मुश्किपुर एवं कन्हैयाचक चित्रगुप्त नगर चौक पर यात्री शेड का उद्घाटन भी किया.

मौके पर दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया राम विनय कुमार, जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, बीस सूत्री सदस्य ध्रुव कुमार, कबेला पंचायत मुखिया बालकृष्ण शर्मा, सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, मणिभूषण राय, एस एन चौधरी, शंकर सिंह, मनोरंजन मुंशी, लालरतन, आदि उपस्थित थे.

Check Also

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

error: Content is protected !!