
सेवानिवृत्त CRPF जवान की गोली मारकर हत्या
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव में बुधवार की सुबह सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए 60 वर्षीय विधान चंद्र मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि उन्हें गोली उस वक्त मारी गई जब सुबह वह अपने घर के आगे फूल तोड़ रहे थे. कहा जा रहा है कि घात लगाकर हमलावरों ने करीब तीन गोली चलाई, जो उनके माथे एवं पेट में लगी. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के पीछे लंबे अरसे से चला आ रहा जमीनी विवाद बताया जा रहा है. मामले में थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि घटना में जो भी लोग शामिल हैं, उसे त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना से मृतक के परिजनों के बीच काफी आक्रोश दिख रहा था. साथ ही परिजन प्रशासन पर आरोप लगा रहे थे कि सुरक्षा नहीं मिलने के कारण हत्या हुई है. परिजन एसपी के पहुंचने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने पर अड़े हुए थे.
इ़धर घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार एसटीएफ जवान के साथ परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. फिर एफएसएल टीम के साथ सभी डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित घटना स्थल पर पहुचें. घटना स्थल से खून का सैंपल जांच टीम ने लिया. वहीं से खोखा भी बरामद किया गया. मौके पर एसडीपीओ व परबत्ता थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
घटना को लेकर डुमरिया बुजुर्ग गांव में भी दहशत का माहौल है. हलांकि लोग घटना को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उधर एसडीपीओ रमेश कुमार एवं थानाध्यक्ष के द्वारा मृतक के परिजनों को बहुत देर समझाने बुझाने के बाद वे लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हुए और दोपहर करीब दो बजे परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक की पत्नी अंजना देवी रह रहकर बेसूध हो रही थी. मृतक को दो पुत्र विद्या भूषण व भगवती भूषण है. जो कि अमेरिका एवं जर्मनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं.

घटना पर बोले एसडीपीओ
सेवानिवृत्त सीआरपीएफ विधान चंद्र मिश्र की हत्या के मामले में गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया है कि मृतक का गोतिया से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है तथा मामले को लेकर मारपीट भी हुआ था. जिसको लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर हाल में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजनों के मुताबिक 6 से 8 लोग इस कांड में शामिल हैं.

घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार भी परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया. साथ ही मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया. विधायक ने पुलिस पदाधिकारी को अविलंब अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.