Breaking News

परबत्ता पहुंच नीति आयोग की टीम ने आकांक्षी प्रखंड का किया निरीक्षण

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आकांक्षी प्रखंड परबत्ता में सोमवार को नीति आयोग की केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी अर्चना वर्मा पहुंची. इस दौरान उन्होंने कबेला पंचायत के आंगनबाडी केन्द्र -11, नयागांव के मध्य विद्यालय, कन्हैयाचक के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय नयागांव में टीम के पदाधिकारी मुख्य रुप से वर्ग एक से तीन तक एफएलएन संचालन, आइसीटी कम्प्यूटर क्लास, बाल सासंद की भागीदारी सहित अन्य विषयों का जायजा लिया. बताया जाता है कि पदाधिकारीयों ने जांच के उपरांत संतोष व्यक्त किया. वहीं उन्होनें कहा कि प्रारंभिक शिक्षा का स्तर बढाने में एफएलएन कार्यक्रम कारगर सिद्ध होगा. स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूल में उपलब्ध साधन, साफ-सफाई, स्मार्ट क्लास व शौचालय का जायजा लिया गया. करीब एक घंटे के निरीक्षण में आकांक्षी ब्लॉक के लिए निर्धारित सभी इंडीकेटर्स की जानकारी ली गई. साथ ही बच्चों से पूछकर व किताबें पढ़ा कर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा गया. इसके पूर्व केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी अर्चना बर्मा ने श्रीकृष्ण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

कबेला पंचायत के गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11 के निरीक्षण के पूर्व बेहतर ढंग से सजाया गया था. साथ ही रंगोली बनाया गया था. इस दौरान अर्चना वर्मा ने लर्निंग लैब में 3-6 वर्ष बच्चों के लिए उपलब्ध खिलौने, सहायक सामग्री, खेल सामग्री को देखा. बच्चों से अक्षर ज्ञान व सीखने की प्रक्रिया को लेकर प्रश्न पूछा गया. वहीं एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया. गांव के दो लाभार्थी महिलाएं का गोदभराई भी हुआ. इसी क्रम में कन्हैयाचक गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में उन बदलावों का अध्ययन किया गया, जो केंद्र के आयुष्मान भारत के सहयोग से वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया है. अर्चना कुमारी ने नाॅन कम्युनिकेबल डिजीज को डिटेक्ट और ट्रीट करने के लिए चलाए गए कार्यक्रम के तहत 12 बिन्दुओं पर समीक्षा किया. कन्हैयाचक गांव के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर एएनएम व डाक्टर सहित जनप्रतिनिधि से बातचीत किया गया.

मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीएचसी प्रभारी डाक्टर कशिश, सीएस डाॅ आर एन चौधरी, पीरामल फाउंडेशन के सिराज हसन, करन, श्रवण, बीसीएम रोशन कुमार रंजन, अनुपम कुमार, गौतम आदि मौजूद थे.

जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई सूचना

नीति आयोग के टीम की पहुंचने की सूचना क्षेत्र में पहले से ही लोगों को हो गई थी. लेकिन जनप्रतिनिधियों को इससे दूर रखा गया. प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. जबकि उनके पंचायत में भी पदाधिकारी का दौरा हुआ. यही हाल दरियापुर भेलवा का भी रहा. जबकि निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी नहीं दिखे.

स्वागत को लेकर बड़े पैमाने पर की गई थी तैयारी

आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित परबत्ता में नीति आयोग की टीम आने को लेकर पहले से सारा रूप-रेखा तय था और इसी को ध्यान में रखकर बड़े पैमाने पर पदाधिकारी के स्वागत को लेकर तैयारियां की गई थी. कबेला पंचायत के आंगनवाड़ी में पहली बार हाईटेक व्यवस्था देखी गई. जहां बच्चों के लिए कुर्सी उपलब्ध था. कई तरह के पोस्टर एवं सभी बच्चे पूरे ड्रेस कोड में थे. केन्द्र में एलसीडी टीवी आदि लगाए गए थे. मध्य विद्यालय नयागांव में साफ सफाई के साथ-साथ स्कूल की व्यवस्थाओं को सुसज्जित किया गया था. इसके अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कन्हैयाचक को दुल्हन की तरह सजाया गया था. केंद्र पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. खुद चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कशिश इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे.

Check Also

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 751 मरीजों का मुफ्त में किया गया इलाज़

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 751 मरीजों का मुफ्त में किया गया इलाज़

error: Content is protected !!