Breaking News
Oplus_131072

घर में ही तैयारी कर यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में अंकुश ने लाया 10वां रैंक

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले के गोगरी प्रखंड के हरदयाल नगर बन्नी निवासी स्व तारणी सिंह व स्व शकुंतला देवी के पौत्र सह  ब्रजकिशोर सिंह व सरिता देवी के पुत्र सह नंदकिशोर सिंह व कविता देवी के भतीजे अंकुश कुमार ने यूपीएससी सीडीएस क्लियर करके गांव के सामने एक नजीर पेश की है. अंकुश का सपना सेना का अधिकारी बनकर देश की सेवा करने की थी और उसने अपने सपने को साकार कर लिया है.

बताया जाता है कि अंकुश घर में ही दिन-रात मेहनत करके अपने सपने को पूरा किया है. अंकुश ने यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में देश में 10वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. इधर अंकुश को मिली सफलता के बाद ग्रामीणों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया है. उन्हें गाजे बाजे के साथ कंधे पर बिठाकर घुमाया गया. साथ ही अंकुश के गले में फूलों का माला पहनाया गया.

बताते चलें कि अंकुश कुमार की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय हरदयाल नगर व गायत्री ज्ञान मंदि,  मैट्रिक डीपीएस महेशखूंट एवं इंटर पीएल शिक्षा निकेतन गोगरी से किया. जबकि स्नातक  एपीएसएम कालेज बरौनी से उन्होंने किया. अंकुश ने बताया कि पहले प्रयास में ही उन्हें यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में सफलता मिली है. हलांकि सेना में अधिकारी बनने के लिए एक दर्जन से अधिक बार वे साक्षात्कार दे चुके हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के सा- साथ परिवार, समाज एवं शिक्षकों को दिया है.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!