विद्यालय अवकाश तालिका में आंशिक संसोधन करने की मांग
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी (कोसी शिक्षक निर्वाचन) सह सलारपुर गांव निवासी डॉ संजीव कुमार पोद्दार ने शिक्षा मंत्री को डाक द्वारा आवेदन देकर दिवाली व छठ पर्व के अवसर पर विद्यालयों की अवकाश तालिका में आंशिक संशोधन करने की मांग किया है.

शिक्षा मंत्री को भेजें गए आवेदन में कहा गया है कि दिवाली और छठ पर्व जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के दौरान छुट्टी की अपर्याप्ता में शिक्षकों और शिक्षक के उत्तर कर्मियों को व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामाजिक दायित्व निभाने में कठिनाई हो रही है. यह महत्वपूर्ण पर्व न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि इस अवसर पर परिवार व समाज के साथ मिलकर रहने का अवसर भी प्राप्त होता है. महिला शिक्षकों को इस पर्व के अवसर पर परिवार की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है. दूसरे राज्य के भी शिक्षक बिहार में नियुक्त हैं. इन सब बातों का ख्याल रखते हुए अवकाश में कटौती करना अन्याय होगा. इसीलिए 30 अक्टूबर छोटी दीवाली से 8 नवंबर छठ पर्व के पारण तक अवकाश देने का अनुरोध किया गया है.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform