Breaking News

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी सीडीएस) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत शिरनियां गांव निवासी दिवाकर मिश्र एवं उषा देवी के पुत्र आदित्य कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 116वां प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. बताया जाता है कि आदित्य कुमार ने चौथे प्रयास में सफलता अर्जित की है.

आदित्य पी एम हाई स्कूल शिरनियां से मैट्रिक एवं ए एन कालेज पटना से इंटर तथा पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय पटना से स्नातक कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लग गए थे. आदित्य ने बताया है कि उन्हें बचपन से ही सेना के उच्च अधिकारी बनने का जुनून था. जिसको लेकर 2019 से ही उन्होंने तैयारी शुरू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने एनडीए एवं वायु सेना में अधिकारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा भी पास किया था. लेकिन इंटरव्यू में उन्हें सफलता नहीं मिली. बावजूद इसके उसने हिम्मत नही हारी और लगातार परीक्षा की तैयारी जुटे रहे और अंततः उन्होंने सफलता हासिल कर ही ली.

अपनी सफलता पर आदित्य ने बताया है कि इसमें मां एवं पिता का बड़ा योगदन रहा है. दोनों ने कभी भी उन्हें पढाई में परेशानी नही होने दिया।आर्थिक तंगी के बीच भी मेरे हौसला को कम नहीं होने दिया. आदित्य ने बताया है कि पटना में रहकर ऑनलाइन एवं पुस्तकालय के सहयोग से पढाई कर इस मुकाम को हासिल किया है. साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील किया है कि सोशल साइट का सही उपयोग करें तथा अपनी मंजिल को पाने के लिए ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता निश्चित ही मिलेगी.

Check Also

गोगरी अंचल कार्यालय : नहीं रूक रहा फर्जी केवाला पर दाखिल खारिज कराने का खेल

गोगरी अंचल कार्यालय : नहीं रूक रहा फर्जी केवाला पर दाखिल खारिज कराने का खेल

error: Content is protected !!