Breaking News

सामुदायिक किचन चालू करने एवं शौचालय की व्यवस्था को लेकर बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में रविवार को दिनभर बाढ़ पीड़ित विस्थापितों का प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर आक्रोश दिखता रहा. सौढ उत्तरी पंचायत के बाढ़ पीड़ित विस्थापित ने रविवार सुबह 9 बजे गोगरी नारायणपुर बांध पासवान चौक भरतखंड के पास सड़क जाम कर दिया. बाढ़ पीड़ित सामुदायिक किचन, राहत शिविर, शौचालय की व्यवस्था की मांग कर रहे थे. सौढ उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8, 9, 10, 12, 13 पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है एवं सौढ दक्षिणी पंचायत का विकास नगर भरतखंड भी डूब चुका है. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही दोपहर को गोगरी डीसीएलआर निधी कुमारी, बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ मोना गुप्ता, बाढ़ पीड़ित विस्थापितों को मनाने पहुंचे. लेकिन बाढ़ पीड़ित सामुदायिक किचन चालू करने एवं शौचालय की व्यवस्था को लेकर अड़े रहे. सड़क जाम से गोगरी – नारायणपुर बांध पर गाड़ी की लम्बी कतारें लग गई. बाद में विधान पार्षद राजीव कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने भी बाढ़ पीड़ित विस्थापित को समझाया बुझाया एवं प्रशासनिक अधिकारी से सामुदायिक किचन राहत शिविर खोलने का आश्वासन मिला. जिसके बाद बाढ़ पीड़ित विस्थापितों ने सड़क जाम हटाया. इस बीच समाचार संकल्न करने गए पत्रकार के कैमरे को भी सीओ के इशारे पर पुलिस ने बंद करने की हिदायत देते दिखे. उधर सीओ के क्रियाकलाप से बाढ़ पीड़ित विस्थापितों के बीच काफी आक्रोशित दिखे.

उधर दरियापुर भेलवा पंचायत का वार्ड नंबर 6 बाढ से डूब चुका है. सुबह मध्य विद्यालय नयागांव में सामुदायिक किचन के लिए सभी समान को इकट्ठा किया. मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू कुमार ने कहा कि सीओ के निर्देश पर सामुदायिक किचन को शुरू नहीं किया गया और सभी समान उठा कर ले जाया गया. ऐसे में वहां भी बाढ़ पीड़ित विस्थापितों के बीच प्रशासन पर आक्रोश देखा गया. वही माधवपुर पंचायत में सुबह एक और सामुदायिक किचन की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तरफ से चिन्हित किया गया. वहीं मुखिया ने कहा कि सीओ के निर्देश पर सामुदायिक किचन चालू नही किया गया. जिससे बाढ़ पीड़ित विस्थापितों के बीच आक्रोश है.

इधर सलारपुर, बिशौनी, कज्जलवन, शर्मा टोला नयागांव, इंग्लिश लगार के बाढ़ पीड़ित सामुदायिक किचन के लिए टकटकी लगाएं बैठे है. लगार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने बताया कि इंग्लिश लगार एवं बिशौनी गांव में सामुदायिक किचन की अत्यंत आवश्यकता है. उधर दिन भर गोगरी – नारायणपुर बांध में सिपेज को लेकर जल संसाधन विभाग व बाढ नियंत्रण विभाग के लोगों द्वारा जानकारी अवगत कराया जाता रहा. शनिवार को बाढ पीड़ित विस्थापित के बीच जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि कबेला पंचायत के पंचायत सरकार भवन में, मध्य विद्यालय डुमरिया खुर्द, माधवपुर पंचायत मध्य विद्यालय माधवपुर वन में ‌लगार पंचायत के सुधा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के सचिव बुलबुल यादव के दरवाजे पर (लगार वार्ड नंबर 07) बाढ पीड़ित लोगों के लिए सामुदायिक किचन चल रहा है. सीओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ही अतिरिक्त राहत शिविर कैंप खोला जायेगा. जबकि बाढ़ पीड़ित विस्थापितों के बीच पॉलिथीन वितरण किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाढ़ पीड़ित पंचायत में कैंप लगाया जा रहा है.

Check Also

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

error: Content is protected !!