सांसद का एक्शन प्लान तैयार, ये सभी काम है प्राथमिकताओं में शुमार
लाइव खगड़िया : नवनिर्वाचित सांसद राजेश शर्मा के द्वारा शुक्रवार जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के पश्चात वे जनता का आभार व्यक्त करने के लिए खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. जनता का प्यार, विश्वास व उम्मीद इससे भी परिलक्षित होता है कि उन्हें सभी विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली. ऐसे में 3 जुलाई तक चलने वाले सदन के विशेष सत्र एवं शपथ ग्रहण के बाद वे फिर से क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करायेंगे और पूरी सक्रियता के साथ लोगों के समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयास करेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि विशेष सत्र के बाद जिले की योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक की जाएगी. जिसको लेकर जिला अधिकारी को पत्र लिखा जा चुका है.
प्रेस वार्ता के दौरान सांसद ने बताया कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर रविवार को वे विभाग के मंत्री से भी मुलाकात करने की कोशिश करेंगे. साथ ही लोकसभा क्षेत्र के बाढ़ की समस्या के निदान की दिशा में पहल की जाएगी. जबकि शहर के बाईपास निर्माण मुद्दे पर उन्होंने बताया कि बायपास निर्माण का कार्य सालों से अटका हुआ है और इसे भी जल्द से जल्द शुरू करने का कार्य किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न विधानसभा में रेल विभाग से संबंधित विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत कराया गया. इस क्रम में सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग, खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग, अलौली में पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग आदि शामिल है. इस मांगों को लेकर उनकी तरफ से सार्थक पहला किया जाएगा. दूसरी तरफ उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि एक तरफ हम 21वीं सदी में हैं और आज भी अलौली की जनता को पैसेंजर ट्रेन के परिचालन का इंतजार कर रही है. यह विकास के मामले में लोकसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन से दर्शाता है. वहीं उन्होंने आश्वस्त किया कि अलौली की जनता को अब ज्यादा लम्बा इंतज़ार नहीं करना होगा.
सांसद ने रोजगार और उद्योग के मुद्दे पर कहा कि फ़ूड पार्क का निर्माण बहुत लंबे समय से अटका हुआ है. लेकिन अब जल्द ही सारी बाधाओं को दूर करते हुए उसका उद्घाटन कराया जाएगा और रोजगार सृजन के साथ खगड़िया में उद्योग को भी बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि खगड़िया के विकास के मामले में पक्ष व विपक्ष की राजनीति नहीं की जायेगी और वे 18 लाख मतदाताओं के सांसद हैं. सबको साथ लेकर चलने में वे यकीन रखते हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान की चर्चा करते हुए सांसद ने बताया कि उस वक्त उनसे यह शिकायत की जाती थी कि जीतने के बाद प्रत्याशी नजर नहीं आते हैं. ऐसे में इस मामले को लेकर भी जनता का विश्वास जीतना जरूरी है और वे पूरी सक्रियता से आमजनों के बीच उपस्थित रहकर उनकी समस्याओं को ना सिर्फ सुनेंगे बल्कि उसके निदान को लेकर भी शत प्रतिशत प्रयास करेंगे. जिसके लिए ‘आपका सांसद, आपके द्वार’ कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जाएगा. लोकसभा सत्र खत्म होने के पश्चात ही इस दिशा में पहल की जाएगी और विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में लोगों के बीच जाकर उनसे सुझाव मांगा जाएगा. साथ ही लोगों की शिकायतें भी सुनी जायेगी. क्षेत्र को मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है और सत्र के बाद उनका सारा समय क्षेत्र के लिए ही समर्पित रहेगा. वहीं उन्होंने बताया कि बाढ़ से बचाव को लेकर भी तैयारी की जा चुकी है और इसका रोड मैप बन चुका है. लेकिन यह रोड मैप कितना कारगर होगा, इसको लेकर भी निरीक्षण किया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोजपा के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा के जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, रंजन सिंह, उमेश कुशवाहा, संदीप केडिया आदि उपस्थित थे.