Breaking News

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : डिग्री कॉलेज में अब 12वीं की पढ़ाई पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी. ऐसे में यहां अब तक पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को इंटर स्तरीय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नामांकन लेना होगा. दरअसल शिक्षा विभाग ने एक पत्र भेजकर कर सभी महाविद्यालय को यह सूचित किया है कि उनके यहां आगामी 1 अप्रैल से इंटर की पढ़ाई पूरी तरह से बंद हो जाएगी. ऐसे में वह अपने यहां ग्यारहवीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उनके विकल्प द्वारा चुने हुए विद्यालय में स्थानांतरण सुनिश्चित करें. छात्र-छात्राओं को 21 से 31 मार्च ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प भरना होगा और उसके मुताबिक उन्हें दाखिला मिलेगा. हालांकि शिक्षा विभाग के इस फैसले से फिलहाल मौजूदा छात्र-छात्राओं एवं उनके अध्यापक उहापोह की स्थिति में है.

गुरुवार को कबीर मोती दर्शन कॉलेज परबत्ता में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मौजूदा आदेश को लेकर आक्रोश जताया. हालांकि बाद में महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने छात्रों को समझा-बूझाकर शांत कराया. मौके पर कबीर मोती दर्शन कॉलेज के 11वीं कक्षा के छात्रा संगम कुमार, अमन कुमार, मनीष कुमार, चन्दन कुमारी, नंदनी कुमारी, काजल कुमारी, जूही खातून, रूबी खातून, हेमलता खातून आदि ने बताया की 12वीं सत्र 2024-25 की पढ़ाई महाविद्यालय में होनी चाहिए. जिसके बाद नये सेशन में महाविद्यालय में  नामांकन नहीं लेना था. लेकिन यहां तो महाविद्यालय से स्थानांतरण पत्र दिया जा रहा है.

मौके पर प्रिंसिपल डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार विद्यालय के नोटिफिकेशन के आदेश के अनुसार डिग्री कॉलेज में नामांकन 12वीं कक्षा की पढ़ाई अब प्लस टू या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई होगी. सत्र 2023-25 के सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय से स्थानांतरण पत्र दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में नामांकित साइंस व आर्ट्स विषयों में कुल 582 छात्र-छात्राएं हैं. उधर इस फैसले से महाविद्यालय से लेकर अन्य विद्यालय के शिक्षक भी अचंभित है. बताया जाता है कि इस फैसले से फिलहाल छात्रों को काफी कठिनाई होगी और‌शिक्षा विभाग एवं सरकार को आपने इन फैसलों पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है.

विभाग ने बदला फैसला

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!