जन्मदिन पर नशा मुक्त भारत के बाल कार्यकर्ता द्वारा पौधारोपन
लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में गुरूवार को मानसी प्रखंड के राजाजान गांव में पौधारोपन कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस क्रम में ग्रामीण दयानंद प्रसाद के आवासीय परिसर मे पौधा लगाते हुए यशवंत ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के लिए पौधे को लगना जरूरी है.वृक्ष ही धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी देने वाला मुख्य साधन है.वातावरण में ऑक्सीजन प्रदान करने का कार्य पेड़ के अतिरिक्त और कोई नहीं कर सकता है.साथ ही पेड़-पौधों के बगैर पानी की भी कल्पना नहीं की जा सकती है. पेड़ वायु प्रदुषण को कम कर वातावरण को संतुलित रखने का भी कार्य करता है.मौके पर मौजूद नशा मुक्त भारत के जिला संजोजक जितेन्द्र कुमार यादव व सदर प्रखंड संजोजक बीरू कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे हानिकारक रसायन को छान कर जल को भी साफ करता है.वहीं पर्यावरण के क्षेत्र मे वर्षों से जागरूकता अभियान चलाने वाले साक्षरता के योद्धा व आद्री प्रतिनिधि तेजनारायन यादव ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन की कुछ महत्वपूर्ण उपयोगी चीजों में एक वृक्ष भी है.जो हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां भी देती है.जबकि मौके पर नशा मुक्त भारत के बाल कार्यकर्ता केशव कुमार यशवंत ने कहा कि आज हमारा जन्म दिवस है.इसलिए यह एक खास मौका है.साथ ही उन्होंने अपने जन्म दिवस पर सभी से पौधा लगाने का आह्वान किया.मौके पर माधव कुमार,राजेंद्र प्रसाद, प्रहलाद कुमार, सिन्टु कुमार, सचिन कुमार, सुनिल कुमार आदि मौजूद थे.