भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, खगड़िया संसदीय सीट से चाहिए भाजपा उम्मीदवार
लाइव खगड़िया : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की मांग को लेकर स्थानीय भाजपा नेता सक्रिय हो गए है. इस क्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष एवं राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद तावडे को पत्र सौंप कर खगड़िया से भाजपा का उम्मीदवार देने का अनुरोध किया है.
शिष्टमंडल में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह लोकसभा संयोजक रवीशचंद्र सिन्हा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामानुज चौधरी, जिला महामंत्री अश्वनी सिंह, जिला महामंत्री सुनील चौधरी, कार्यालय मंत्री मनोज जैन आदि शामिल थे.
मामले को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने बताया है कि भाजपा कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन गठबंधन की राजनीतिक के तहत 1991 के बाद से यहां भाजपा अभी तक चुनाव नहीं लड़ी है. विगत लगभग 33 वर्षों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के बावजूद यहां के भाजपा कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ संगठन का कार्य कर रहे हैं. इसी का परिणाम रहा था कि जब वर्ष 2014 के चुनाव में संपूर्ण सीमांचल और कोसी क्षेत्र से एनडीए के सभी प्रत्याशी हार मिली थी. लेकिन उस वक्त भी खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं ने एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी की जीत की राह को आसान बना दिया था. लेकिन अब भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का प्रत्याशी नहीं होने के कारण मर्माहत होने लगे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 में खगड़िया से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार को लेकर कार्यकर्ता संघर्ष कर रहें हैं. ताकि इस बार खगड़िया लोकसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार चुनाव लड़ सके.