Breaking News

4 करोड़ की योजनाओं से होगा परबत्ता नगर पंचायत का विकास : अर्चना देवी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : “परबत्ता नगर पंचायत की तस्वीर अब बदलेगी. सुंदर और स्वच्छ परबत्ता के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य आरंभ कर दिया गया है.” यह बातें सोमवार को नगर पंचायत परबत्ता के कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने कही. वहीं उन्होंने कहा कि नगर पंचायत परबत्ता के संपूर्ण और सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जिसमें चार करोड़ की लागत से कुल 59 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि छोटे-बड़े कुल 59 योजनाओं में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों के महत्वपूर्ण सड़क, नाले और सोखता का निर्माण कार्य किया जाएगा. नगर पंचायत परबत्ता के गठन के बाद से नगर पंचायत के विकास में कई बाधाएं आ रही थी. जिसे दूर होने से नगर पंचायत‌ अब विकास के रास्ते आगे बढ़ने को अग्रसर है. उनका लक्ष्य नगर पंचायत परबत्ता को आदर्श नगर पंचायत बनाना है. जिसको लेकर हम दृढ़ संकल्पित हैं. नगर पंचायत परबत्ता के इस पांच साल के कार्यकाल में नगर पंचायत में कई ऐसे कार्य किए जायेंगे.

नगर पंचायत भवन और सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू : रंजीत कुमार साह

मौके पर नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि नगर पंचायत परबत्ता को पूरे बिहार में शीर्ष पर लाना उन लोगों का एक मात्र उद्देश्य है. जिसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. नगर पंचायत परबत्ता को अपना भवन नही होने से कार्य में काफी कठिनाइयां हो रही है. लेकिन अब बहुत जल्द ही नगर पंचायत परबत्ता को अपना भवन मिल जायेगा. जिसका जल्द ही टेंडर करवाकर नगर पंचायत भवन और सम्राट अशोक भवन के निर्माण कार्य को शुरू किया जा सकेगा.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!