Breaking News

पटना ने गोड्डा को 1-0 से हराकर जीता फुटबॉल लीग का खिताब

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर आयोजित भवानी चैलेंज फुटबॉल लीग 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार को पटना बनाम गोड्डा को बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ मैदान में लहराते तिरंगे के बीच राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया.

रोमांचक मुकाबले में पटना की टीम ने गोड्डा टीम को 1-0 से परास्त कर भवानी चैलेंज लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को मेला कमिटी के सचिव बम शंकर झा ने अपने हाथों से कप वितरण किया. जबकि उपविजेता टीम को मेला कमिटी के सक्रिय सदस्य गोपाल ठाकुर ने अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान किया.

मैच में रेफरी के रूप में उपेन्द्र मंडल, कॉमेंटेटर के रूप में अक्षय झा व गोपाल कृष्ण झा ने भूमिका निभाई. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मणिकांत सिंह, शेखर यादव, सुनील यादव, आशुतोष झा, अनुपम झा, रविरौशन झा, अनुज झा, सोनू झा, चेतन झा, बिदुर झा, आशीष शांडिल्य, ईश्वर झा, इंद्रजीत झा आदि मौजूद थे.

इधर देर शाम नम आंखों से मां सरस्वती की प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया गया. मेला सहित भवानी चैलेंज फुटबॉल लीग 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए मुरादपुर के ग्रामीण सक्रिय रहे.

Check Also

साइकिल रेस प्रतियोगिता में केशव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

साइकिल रेस प्रतियोगिता में केशव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

error: Content is protected !!